Uttar Pradesh

बोट क्लब स्थापना दिवस पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

बोट क्लब स्थापना दिवस ओर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व अन्य

कानपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ का दिव्य दरबार है, लेकिन औद्योगिक नगरी कानपुर भी पीछे-पीछे है, क्योंकि यहां बाबा आनंदेश्वर और द्वितीय काशी के नाम से प्रसिद्ध बाबा सिद्धनाथ का सच्चा दरबार ही नहीं मां गंगा का किनारा और शुद्ध वातावरण है। यह बातें गुरुवार काे गंगा बैराज के बोट क्लब के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कही।

शहरवासियों को गंगा के प्रति आकर्षित करने और गंगा की लहरों के बीच रोमांचक एहसास दिलाने के उद्देश्य से गंगा बैराज स्थित लव कुश पार्क में प्रशासन की ओर से दाे साल पहले बोट क्लब की शुरुआत की गई थी। इस बोर्ड क्लब के जरिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसका लुफ्त उठा रहे हैं इस बोट क्लब की शुरुआत तत्कालीन मंडलाआयुक्त डॉ. राजशेखर ने की थी। आज इस बोट क्लब की स्थापना दिवस को दाे साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में प्रशासन ने गुरुवार को बोट क्लब को दुल्हन की तरह से सजाकर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को आमंत्रित किया। इस उपलक्ष में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रशासन की जमकर तारीफ करी। उन्होंने बताया कि यह बोट क्लब दिन पर दिन और भी ज्यादा निखरता जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि, प्रयागराज बाबा काशी विश्वनाथ के दिव्य दरबार के लिए जाना जाता है। लेकिन अपना शहर भी किसी मायने में पीछे नहीं है। फिर चाहे शहर के बीचों-बीच बना बाबा आनंदेश्वर का दरबार हो, या फिर शहर से दूर बाबा सिद्धनाथ का सच्चा दरबार जिसे द्वितीय काशी के से भी जाना जाता है। गंगा का किनारा और यहां पर मिलने वाली शांति और शुद्ध वातावरण यहां के अलावा और कहीं नहीं है। कानपुर बोट क्लब के साथ-साथ और एक्टिविटी जल्द ज़िला प्रशासन और विकास प्राधिकरण की तरफ़ से की जायेगी। इसके साथ ही ये शहर हमारा है, हमारा फर्ज है कि अपने साथ-साथ हम अपने शहर के बारे में सोंचे, शहर तरक्की करेगा तो हम लोगों की भी तरक्की हो सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top