Uttar Pradesh

विधानसभा अध्यक्ष महाना ने महावीर जयंती पर दी शुभकामनाएं

सतीश महाना

लखनऊ, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने महावीर जयंती के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।सतीश महाना ने बुधवार को जारी अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने मानवता को एक नई दिशा दी। उनका जीवन और शिक्षाएं आज भी समाज को सद्भाव, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों के पथ पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के विचार न केवल जैन धर्मावलंबियों के लिए बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए एक मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर हम सभी को उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर एक शांतिपूर्ण, समरस और सद्भावपूर्ण समाज के निर्माण के लिए संकल्प लेना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top