HimachalPradesh

पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

शिमला, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार विधान सभा के मुख्य समिति कक्ष में साेमवार काे अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी की स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया एवं समिति के स्थायी सदस्य ने बैठक में भाग लिया।पठानिया ने बैठक में समिति के आगामी कार्यक्रमों और कार्यप्रणाली को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

उन्हाेंने कहा कि समिति को सशक्त करना आवश्यक है और सभी सदस्यों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह मंच देश को संगठित करने और विचारों की एकरूपता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी पहले भारतीय हैं और यदि लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली मजबूत होगी, तो देश भी मजबूत बनेगा।

दलगत राजनीति से ऊपर उठने का आह्वान

पठानिया ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संसदीय प्रणाली, विधान मंडल और विधान परिषद को मजबूत बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहेंगी लेकिन तंत्र को मजबूत करना और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top