देहरादून, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान माता रानी से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। साथ ही कहा कि पर्व का उपयोग सकारात्मकता फैलाने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए करें।
गुरुवार काे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र केवल शक्ति की उपासना का पर्व नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा उत्सव है जो हमें नवीन उत्साह के साथ राष्ट्र और समाज की सेवा करने की प्रेरणा भी देता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, नवरात्र के दौरान हम शक्ति का अनुष्ठान करें, जो रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर हो। हमें इस पर्व पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी सामूहिक शक्ति को समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए समर्पित करेंगे।
भूषण ने कहा, शारदीय नवरात्र एक नई शुरुआत का प्रतीक है। हमें इस समय अपने भीतर के सकारात्मक विचारों और कार्यों को जगाना चाहिए, ताकि हम एक समृद्ध और खुशहाल समाज का निर्माण कर सकें। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों के साथ मिलकर एकजुटता और भाईचारे का संदेश फैलाएं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार