Jharkhand

सरयू राय के विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकारा

फ़ाइल फ़ोटो विधानसभा

रांची, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जदयू विधायक सरयू राय ने बुधवार को सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से उन्होंने जो सवाल किया था उसका भ्रामक जवाब दिया गया है। अक्सर विभाग गलत तथ्यहीन और भ्रामक जवाब देता है। जबकि सदस्य को सच जानने का अधिकार है। अगर सदस्य के अधिकार का हनन होता है तो यह गंभीर बात है। विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए गंभीरता से आकलन करने का आश्वासन दिया। हालांकि सरयू राय का कहना था कि गुरुवार तक सदन है इसलिए इस पर गुरुवार तक कार्रवाई होनी चाहिए। स्पीकर बार-बार यह कहते रहे कि पूरे मामले को देखने के बाद नियमानुसार वह कार्रवाई करेंगे, लेकिन अभी वह कार्रवाई की गारंटी नहीं दे सकते।

पाकिस्तान के बाद कब्रिस्तान तक पहुंच गया मामला, कब श्मशान तक पहुंचेंगेः हफीजुल

बजट सत्र के दौरान विधायक कुमार उज्ज्वल ने कब्रिस्तान की घेराबंदी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इटखोरी प्रखंड धनखेरी पंचायत के राजस्व मौजा, धनखेरी, थाना संख्या-97, खाता संख्या-47 व प्लॉट संख्या-1229, रकबा 13 एकड़ का उल्लेख किया गया है। इसके लिये कुल 24 लाख 99 हजार 100 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जबकि सच्चाई यह है कि धनखेरी में कोई कब्रिस्तान ही नहीं है फर्जी प्रतिवेदन तैयार कर सुपूर्द कर दिया गया है जिसका हकीकत से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

विधायक ने कहा कि इसी प्रकार से जिले के मयूरहंड प्रखंड के बिलखोरी में भी एक ही भूखंड पर दो-दो योजनाओं की राशि से कब्रिस्तान की घेराबन्दी की जा रही है।

इस पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि अब ये पाकिस्तान के बाद क्रबिस्तान तक पहुंच गए। अब श्मशान घाट तक कब पहुंचेंगे। कब्रिस्तान की घेरा बंदी 25 लाख रुपए तक के अंदर में की जाती है। बड़ा होने पर दो पार्ट में करते हैं। इसमें कोई गलती नहीं हुई है। फिर भी जांच करा लेंगे।

बोकारो में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनेगाः रामदास

विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री, दिवंगत समरेश सिंह ने बोकारो के औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीकी विकास के लिए अनेक पहल की थी, जिनमें से एक प्रमुख पहल सॉफ्टवेयर टेक्लोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की स्थापना थी। उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप बोकारो में इसकी स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश यह कार्य ठंडे बस्ते में चला गया।

भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और बोकारो के बालीडीह चत औद्योगिक क्षेत्र में 1.45 एकड़ भूमि का आवंटन भी किया गया है। बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्र में इस सॉफ्टवेयर पार्क के निर्माण से न केवल बोकारो का विकास होगा, बल्कि यहां के युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 3000 रोजगार के अवसर तत्पन्न होंगे। यह न केवल बेरोजगारी की समस्या को हल करने में सहायक होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि बोकारो में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनेगा।

जांच रिर्पोट में विस्फोट से झुलसने की बात नहीं :योगेंद्र प्रसाद

अमित कुमार यादव ने कहा कि हजारीबाग के बरकट्‌ट्ठा प्रखंड के मौजा कोनहरा कला में जे.एस. स्टोन, बरकट्टा की ओर से घनी आबादी बहुल क्षेत्र में नियम विरुद्ध पत्थर खदान संचालित कर पत्थर खनन किया जा रहा है। इस कारण आबादी क्षेत्र में खुले स्थान पर विस्फोटक पदार्थ रहने से 18 फरवरी को शाम 6 बजे बच्चों के खेलने के दौरान बारूद फटने के कारण–सुल्तान अंसारी, मिन्हाज अंसारी, और फिरोज अंसारी गंभीर रूप से झुलसकर हादसे का शिकार हो गये, एक का ईलाज रिम्स में चल रहा है।

इसपर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि डीसी की ओर से गठित कमेटी की जांच रिर्पोट में विस्फोट से झुलसने की बात नहीं है। बच्चे महुआ पेड़ के नीचे आग लगने से झुलस गए। मेडिकल रिर्पोट में भी इसकी पुष्टि हुई है। डीजीएमएस से विस्फोट का कोई लेना-देना नहीं है। जिस बच्चे का रिम्स में ईलाज चल रहा है उसकी भी रिर्पोट सुपरीटेंडेंट से वह लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top