Uttar Pradesh

विधानसभा सत्र : योगी सरकार का 17 हजार 865.72 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश

विधाान सभा में अनुपूरक बजट पेश करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

लखनऊ, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। बजट का आकार 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का है। मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का यह 2.42 प्रतिशत है। इस अनुपूरक में 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव हैं। बाकी की धनराशि प्रदेश में संचालित पुरानी योजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है। मूल बजट के साथ दाेनाें अनुपूरक काे मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार का माैजूदा वित्तीय वर्ष का सात लाख 66 हजार 513 कराेड़ पहुंच गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top