जम्मू, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना में 3 बजे तक भाजपा ने 11 सीटें जीत ली हैं और 18 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा ने इस बार 62 उम्मीदवार उतारे थे।
परिहार परिवार से चुनावी मैदान में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसी के सज्जाद अहमद किचलु को बडे ही छोटे अंतर से हराया है। शगुन ने किचलु को मात्र 528 वोट के अंतर से हराया है।
इसके अलावा मंत्री शाम लाल शर्मा ने जम्मू उत्तर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व मंत्री अजय सधोत्रा को 27,363 मतों के अंतर से हराया। शर्मा को 47,219 वोट मिले। पिछले साल भाजपा में शामिल हुए दो बार के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने चनैनी क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के प्रमुख पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह को 15,611 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता। मनकोटिया को 47,990 वोट मिले।
भाजपा प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने पार्टी के बागी पवन खजूरिया के कड़े प्रतिरोध को पार करते हुए उधमपुर पूर्व से 23,49 मतों के अंतर से अपनी जीत दर्ज की। भाजपा के दर्शन कुमार ने बसोहली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार के सांसद चौधरी लाल सिंह को 16,034 मतों के भारी अंतर से हराया। भाजपा के दो बार के विधायक गारू राम ने सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 11,141 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता और सतीश कुमार शर्मा ने जम्मू पश्चिम और बिलावर क्षेत्रों से क्रमशः 22,127 मतों और 21,388 मतों से जीत हासिल की। भाजपा ने सुरनकोट, इंदरवाल, गुरेज और लाल चौक की चार सीटें खो दी हैं।
—————————————
(Udaipur Kiran) / सुमन लता