HimachalPradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने संगडाह स्कूल में वार्षिक समारोह में की शिरकत, डे बोर्डिंग स्कूल की घोषणा

नाहन, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार छात्रों को उनके घर द्वार के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षण माहौल और अधोसंरचना प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह उद्गार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगडाह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों को वार्षिक समारोह की बधाई दी और कहा कि सिरमौर में खेलों के क्षेत्र में भी कई प्रतिभावान लड़के-लड़कियां हैं, जो न केवल खेलों में बल्कि सरकारी नौकरी में भी उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इन प्रतिभाशाली उदाहरणों से प्रेरणा लें और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने डे बोर्डिंग स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में 6 नए डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगडाह में भी एक डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। यह कदम प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

विनय कुमार ने स्कूल के प्राचार्य द्वारा की गई विभिन्न मांगों के प्रति भी सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी, मिड-डे मील सुविधा, शौचालय निर्माण और परीक्षा हॉल के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने इन विकास कार्यों के शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन भी दिया।

सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top