HimachalPradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष ने की डा. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता

नाहन, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मंगलवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव माईना बाग में डा. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में मां दूर्गा क्रिकेट क्लब माईना द्वारा आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बड़े खेल मैदानों का निर्माण कर रही है ताकि ग्रामीण स्तर पर प्रभिवान खिलाडियों को तराशा जा सके।

उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन के साथ साथ अच्छे खेल प्रबंधन का होना भी आवश्यक है ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि खेल खेलेगा युवा- नशे से दूर रहेगा युवा, हमें इस विषय पर कार्य करना है

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top