HimachalPradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बोगधार में किये 55 लाख रुपए के लोकार्पण

नाहन, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शनिवार को सिरमौर जिला के बोगधार में 28 लाख रुपए से निर्मित डॉ वाई एस परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन तथा 27 लाख रुपए से बने वन खंड अधिकारी कार्यालय एवं आवास भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के निरंतर प्रयास कर रही है ताकि स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के गिरते स्तर में सुधार किया जा सके।उन्होंने कहा कि आपदा के समय सीमित संसाधनों के चलते मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने और मंत्रिमंडल के प्रयासों से सरकार को चलाने का प्रयास किया। उस समय हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से आपदा परिवारों के लिए राहत राशि उपलब्ध करवाने की मांग की परन्तु केंद्र सरकार से हमें कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई।उन्होंने कहा कि अगले माह बोगधार में मुख्यमंत्री महोदय का दौरा करवाया जाएगा और इस क्षेत्र की जरूरतों और यहां की समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा। इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को शीघ्र निपटान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top