HimachalPradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष ने भौंण कडियाना पंचायत में किए 71 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास

नाहन, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) ।विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज संगडाह खंड में 47 लाख रुपए से निर्मित पंचायत भवन तथा 24 लाख रुपए से बने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नव निर्मित पंचायत भवन तथा पाठशाला भवन की बधाई देते हुए कहा कि पहले भौंण कडियाना लुधियाना पंचायत के अंतर्गत आता था जिसे बाद में लुधियाना पंचायत से अलग कर भौंण कडियाना पंचायत बनाई गई।

उन्होंने कहा कि पहले इस पंचायत के पास अपना पंचायत भवन न होने पर उन्हें अपने कार्य करवाने के लिए काफी परेशानियां आती थी परन्तु अब उन्हें अपने कार्य करवाने में सुविधा होगी।विधानसभा उपाध्यक्ष ने रिकॉर्ड समय पर दिन रात काम कर स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूरा करने वाले मिस्त्रीयों और मजदूरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top