HimachalPradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष ने माता मनसा देवी मेले का किया समापन

नाहन, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।- विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेहर-सवार के कैंथधाट में आयोजित दो दिवसीय माता मनसा देवी मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होने उपस्थित जनसभा को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश मेले व त्योहार पौराणिक परम्पराओं पर आधारित है। माता मनसा देवी मेला इसी समृद्ध संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान के भागदौड़ भरे जीवन शैली में मेले और त्योहार हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से जोड़े रखने में अत्यंत कारगर है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के मेलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वह नशे से भी दूर रहते है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top