Uttar Pradesh

हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास, अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा स्थगित 

उत्तर प्रदेश विधानसभा

-यूपी विधानसभा में कुम्भ पर हुई चर्चा

लखनऊ, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सुबह 11:00 बजे प्रश्न काल की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर बेल में पहुंच गए। उनका लगातार हंगामा चलता रहा और इस बीच विधानसभा के सभी विधायी कार्य निपटाए गए और योगी सरकार द्वारा मंगलवार को पेश किया गया अनुपूरक बजट भी पास करा लिया गया। इसके साथ ही 12:5 बजे संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा स्थगित कर दी।

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कुम्भ दुनिया का बड़ा इवेंट है। इसमें 13 जनवरी से 45 दिनों तक करीब 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। कुम्भ पर विपक्ष ने भी चर्चा की मांग की थी। आज जब चर्चा कराई जा रही है। तो यह लोग लोग चर्चा में भाग नहीं ले रहे है। चर्चा होने भी नहीं दे रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज के बारे में सदन को जानकारी दी। उन्होंने सभी को कुम्भ में आने के लिए आमंत्रित किया।

इसके बाद सदन में कुछ विधायी कार्य निपटाए गए। हंगामे के बीच अनुपूरक बजट भी पास हो गया। इसके अलावा सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश गयी। यह रिपोर्ट संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रस्तुत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top