Bihar

पश्चिम चंपारण के नहर में  रील बनाने को लेकर मारपीट, मुक़दमा

पश्चिम चंपारण के नहर में  रील बनाने को लेकर मारपीट, मुक़दमा

बेतिया, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के तिरहुत नहर में नहाने के दौरान नहर के साइफन के सीआरगेट को खोलने व बंद करने के दौरान रिल बनाने से मना करने पर कर्मी के साथ मारपीट की गयी है। जानकारी के अनुसार लौकरिया गांव के समीप तिरहुत नहर मंगलपुर उप वितरणी के 29 आरडी के देखरेख कर रहे कर्मी के साथ गांव के युवकों ने गालीगलौज करने और मारपीट कर घायल करने का मुक़दमा पुलिस ने दर्ज किया है।

मारपीट में घायल तिरहुत नहर अवर प्रमंडल मटकोटा के अंतर्गत मौसमी मजदूर सुभाष बैठा ने थाना में आवेदन देकर लौकरिया गांव निवासी चंदेश्वर कुमार, मंटु कुमार, सुनील कुमार, श्यामलेश कुमार, रोहित कुमार, नितीश कुमार, सुरज कुमार पर साइफन के सीआर गेट के साथ छेड़छाड़ कर पानी छोडने और बंद करने और मना करने पर उसके साथ मारपीट कर जख्मी करने की एफआईआर दर्ज कराई है।

आवेदन में नहर के कर्मी सुभाष बैठा ने बताया है कि वह तिरहुत नहर प्रमंडल मटकोटा के उप वितरणी के 29 आरडी नहर के साइफन के सी आर गेट की देख रेख करता है। नहर के पानी छोडने वाले गेट को लौकरिया गांव के उपरोक्त सभी आरोपी द्वारा छेड़छाड़ कर कभी गेट को उठाय तो कभी बंद कर पानी में खडा होकर मोबाइल में रिल्स बनाया जा रहा था। ऐसा करने से नहर के बांध टुटने का ज्यादा संभावना रहता है। वह ऐसा कर रहे सभी आरोपियों को मना किया तो सभी आरोपियों के द्वारा उसके साथ गालीगलौज किया गया। साथ ही फोन कर गांव से कुछ लोगों को बुलाकर लाठी डंडेे और रड से उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top