
गुवाहाटी, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । असम विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को प्रश्नकाल के समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी ने पूरे सदन की ओर से दुबई में आईसीसी चैंपियनशिप जीतने के लिए भारतीय क्रिकट टीम को बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष दैमारी ने कहा कि असमिया संतान देबोजीत सैकिया के बीसीसीआई के सचिव रहते भारतीय टीम की यह जीत असमिया के लोगों के लिए शानदार उपलब्धि है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवोजीत सैकिया समेत संस्था के अन्य पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने साहित्य अनुवाद पुरस्कार पाने वाले राज्य के तीन साहित्यकारों को भी शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा राज्य के पहाड़ी जिला कार्बी आंगलोंग की छोटी बच्ची विनिता छेत्री के ब्रिटेन गॉट टैलेंट में सफलता हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त कर उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि रविवार को दुबई में आईसीसी चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने शानदार जीत हासिल की।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
