
अगरतला, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । असम राइफल्स ने कस्टम विभाग के साथ संयुक्त अभियान में त्रिपुरा के अगरतला स्थित कलाछड़ा इलाके के जंगल से 5,500 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप जब्त किया है। जब्त की गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 99 लाख रुपये बताई जा रही है।
असम राइफल्स द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह कार्रवाई सीमा पार तस्करी को रोकने के उद्देश्य से चलाए गए एक बड़े अभियान के तहत की गई। सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया और प्रतिबंधित सिरप की भारी खेप बरामद की। हाल के दिनों में इस तरह की तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए असम राइफल्स और कस्टम विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
