
इटानगर, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम राइफल्स ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, सीआरपीएफ और अरुणाचल पुलिस के साथ मिलकर दक्षिण अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में बड़े पैमाने पर अफीम विरोधी अभियान शुरू किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि अब तक 180 हेक्टेयर अवैध अफीम की खेती चिह्नित की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। अब तक 22.5 हेक्टेयर फसल नष्ट कर दी गई है, जिससे उग्रवादी फंडिंग पर असर पड़ा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
