
बंगाईगांव (असम), 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम अभियोजन निदेशालय ने बंगाईगांव पुलिस के सहयोग से रविवार को पुलिस कन्वेंशन सेंटर, बंगाईगांव में “प्रभावी पुलिसिंग और न्यायिक परिणामों के लिए एकीकृत अभियोजन की ओर” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों और अभियोजन अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, जिससे कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया में सुधार लाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान असम के अभियोजन निदेशक माखन फूकन ने दो तकनीकी सत्रों का संचालन किया। पहला सत्र “बीएनएसएस 2023 के तहत गिरफ्तारी प्रक्रिया” पर और दूसरा “पुलिस के लिए न्यायिक दिशानिर्देश” विषय पर केंद्रित था। इन सत्रों में 9 जिलों के लोक अभियोजक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त एसपी, थाना प्रभारी और जांच अधिकारी उपस्थित रहे।
दिन का समापन अभियोजन उप निदेशक धनेश दास द्वारा “मुकदमे की प्रक्रिया” पर एक सत्र के साथ हुआ। इसके बाद उप निदेशक (अभियोजन) मानस हालोई ने भविष्य की रणनीति पर अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री की एसवीसी, असम के सहायक विशेष लोक अभियोजक विकास जाम्मार ने धन्यवाद् प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
