Assam

असम पुलिस ने 18.108 किग्रा अफीम जब्त की

असम पुलिस द्वारा जब्त 18.108 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार आरोपित की तस्वीर।

गुवाहाटी, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले के खटखटी थाना क्षेत्र के करगांव नाका पॉइंट पर एक सफल अभियान के दौरान एक वाहन को रोककर 18.108 किलोग्राम अफीम बरामद की है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने असम पुलिस की सराहना करते हुए कहा, टीम, ऐसे ही बेहतरीन काम करते रहो!

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top