
गुवाहाटी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने असम-बंगाल सीमा के घुलानी टापू इलाके में बड़े पैमाने पर चल रही अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए आठ बीघा भूमि में फैली फसल को नष्ट कर दिया। इस इलाके में की गई अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
अधिकारियों द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, खूबसूरत नजारों के बीच चोरी से फल-फूल रही इस अवैध खेती के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने इसे नष्ट करके यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध, चाहे जितना भी छिपा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
