Assam

असम पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा

असम पुलिस द्वारा  भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़कर वापस भेजे गए दो घुसपैठियों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी चौकसी बरतते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ करते समय पकड़ लिया और उन्हें वापस भेज दिया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान इरफान खान और नुरुल अफसर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। श्रीभूमि पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें समय रहते सीमा पर ही रोक लिया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापस भेज दिया गया।

डॉ. सरमा ने कहा कि असम में अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। उन्होंने कहा, असम पुलिस की यह सख्त निगरानी आगे भी जारी रहेगी। अवैध घुसपैठ के खिलाफ हमारी कार्रवाई में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

उल्लेखनीय है कि असम सरकार लंबे समय से राज्य में घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के साथ ही राज्य पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top