गुवाहाटी, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (एएसएसईबी) ने बुधवार को उच्चतर माध्यमिक (हायर सेकेंडरी) परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए, जिसमें छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मार ली। कुल पास प्रतिशत में छात्राएं 82.95 फीसदी के साथ लड़कों (78.42 फीसदी) से आगे रहीं।
इस वर्ष चारों स्ट्रीम—आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल—में तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। साइंस स्ट्रीम ने सबसे अधिक सफलता दर (लगभग 85 फीसदी) के साथ टॉप किया।
आर्ट्स स्ट्रीम, जिसमें सर्वाधिक 2,26,756 छात्रों ने भाग लिया, से 1,83,745 विद्यार्थी सफल रहे। इनमें से 49,577 ने फर्स्ट डिवीजन में स्थान प्राप्त किया।
साइंस स्ट्रीम में 48,309 छात्र पास हुए, जिनमें से 25,827 ने प्रथम श्रेणी हासिल की।
कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 14,584 छात्र पास हुए और इनमें से 6,519 को फर्स्ट डिवीजन मिला।
वोकेशनल कोर्सेज से 824 विद्यार्थी सफल रहे, जिनमें से 60 छात्रों को प्रथम श्रेणी में सफलता मिली।
लड़कियों की बढ़त एक बार फिर साफ नजर आई, जो राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
