
गुवाहाटी, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने होली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, मैं असम के लोगों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार सभी के जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
उन्होंने कहा कि रंगों का यह पर्व देश की विविधता का प्रतीक है और समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा इसे मनाना हमारी मौलिक एकता को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा, यह त्योहार हमारी समरसता को और सुदृढ़ करे और हमें राज्य के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दे। मैं आशा करता हूं कि यह पर्व सभी के लिए आनंद, उल्लास और खुशियों का संदेशवाहक बने।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
