Assam

शिलसांको पीड़ितों को मुआवजा देगी असम सरकार

गुवाहाटी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के वीआईपी रोड स्थित शिलसांको बील से हटाए गये परिवारों को असम सरकार मुआवजा देगी। पीड़ितों के साथ आज मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आश्वासन दिया कि शिलसांको बील में स्थित परिवारों में जिनका पक्का मकान था, उन्हें 10 लाख रुपये, असम टाइप घरों के एवज में पांच लाख रुपये तथा कच्चे घर के स्वामियों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

उल्लेखनीय है की बीते वर्ष कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन द्वारा शिलसांको बील में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था। यहां स्थित बड़े-बड़े घरों को तोड़ दिया गया था। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को लेकर शिलसांको बील के पीड़ितों ने संतोष व्यक्त किया है। आज मीडिया से बातचीत करते हुए शिलसांको बील के पीड़ितों ने कहा कि आखिरकार मुख्यमंत्री ने उनसे मिलकर उनकी बातें सुनीं। उनकी समस्याओं को समझते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को सहायता देने का जो आश्वासन दिया है, उससे उन्हें अत्यंत खुशी हुई है।

पीड़ित परिवारों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह समझा है कि वे सभी पीड़ित उनके अपने ही लोग हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इससे संबद्ध प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक बार फिर से वे पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top