Assam

असम सरकार ने विज्ञापनों पर चार वर्षों में खर्च किए 370 करोड़ रुपये

असम विधानसभा।

गुवाहाटी, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । असम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते चार वित्तीय वर्षों में विज्ञापनों पर 370 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। यह जानकारी बुधवार को असम विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज एक प्रश्न के उत्तर में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पियूष हजारिका ने दी।

मंत्री ने बताया कि इससे पहले, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के कार्यकाल (2016-2021) में सरकार द्वारा पांच वर्षों में विज्ञापनों पर कुल 125.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

कांग्रेस विधायक अब्दुल बातिन खंडकार के एक लिखित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने 2021-22 से लेकर अब तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और आउटडोर मीडिया में कुल 372.33 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च किए हैं।

डॉ. सरमा ने मई 2021 में मुख्यमंत्री पद संभाला था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में सोनोवाल सरकार द्वारा विज्ञापनों पर 30.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। 2021-22 में यह राशि बढ़कर 72.83 करोड़ रुपये हो गई, जब डॉ. सरमा मुख्यमंत्री बने।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ष विज्ञापन खर्च में वृद्धि दर्ज की गई। 2022-23 में यह खर्च 78.85 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 में बढ़कर 160.92 करोड़ रुपये हो गया। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 59.72 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च किए जा चुके हैं।

राइजर दल के विधायक अखिल गोगोई के प्रश्न के उत्तर में मंत्री हजारिका ने यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की सरकार ने वर्ष 2015-16 में विज्ञापनों पर 18.58 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके बाद, 2016-17 में सोनोवाल सरकार के दौरान यह खर्च बढ़कर 26.88 करोड़ रुपये हो गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top