गुवाहाटी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने मणिपुर पुलिस द्वारा पुलिस मेडल दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि असम पुलिस के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है कि इसे पूर्वोत्तर के सहयोगी राज्य सरकार द्वारा इसकी प्रशिक्षण क्षमताओं के लिए मान्यता दी गई है। प्रशिक्षण से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मियों को डीजीपी ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि असम पुलिस ने मणिपुर पुलिस के 1946 रिक्रूट कांस्टेबल को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी (एलबीपीए), देरगांव में आयोजित किया गया।
इस उपलब्धि के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह, स्पेशल डीजीपी मुख्यालय हरमीत सिंह और सात अन्य अधिकारियों को पुलिस मेडल तथा प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मंगलवार को इंफाल में मणिपुर राज्योत्सव समारोह के दौरान अखिलेश कुमार सिंह, आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर, असम (तत्कालीन आईजीपी ट्रेनिंग एंड आर्म्ड पुलिस) ने प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मणिपुर पुलिस के नए रिक्रूट कांस्टेबल को व्यावसायिक प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों से अवगत कराना था। असम पुलिस के प्रशिक्षकों ने इन कांस्टेबल को कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण दिया।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि असम पुलिस का यह प्रयास दोनों राज्यों के बीच सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने असम पुलिस के अधिकारियों और प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से पुलिस बल की क्षमता और कुशलता में वृद्धि होगी।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल मणिपुर पुलिस के लिए, बल्कि दोनों राज्यों के बीच सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए भी एक मिसाल माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश