गुवाहाटी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि भारत में रोहिंग्या घुसपैठ खतरनाक रूप ले रहा है। इससे देश के कई राज्यों की ‘डेमोग्राफी’ में बदलाव आ चुका है। उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना जब होगी, तब चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। मुख्यमंत्री आज कैबिनेट की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच की सीमा खुली होने के कारण व्यापक पैमाने पर घुसपैठ हो रही है। बांग्लादेश की सीमा सिर्फ असम से ही नहीं लगती है बल्कि पूर्वोत्तर के अन्य राज्य भी बांग्लादेश की सीमा से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बड़ी संख्या में रोहिंग्या त्रिपुरा पुलिस द्वारा भी पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेशी भारत में घुस रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुले तौर पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में शरण देने की बात कही है। ऐसे में साफ है कि किस प्रकार रोहिंग्या को भारत में आसानी से प्रवेश मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए खतरनाक है। न सिर्फ असम और पूर्वोत्तर बल्कि पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ बिहार से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पैठ बना ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी भयावहता को समझने की जरूरत है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / जितेन्द्र तिवारी