गुवाहाटी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री ने रविवार को एक्स पर लिखा कि यातायात व्यवस्था को उन्नत करना राज्य की प्रगति के प्रति उनकी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता है।
उन्होंने बताया कि असम माला 2.0 योजना के तहत 996 किलोमीटर की नई सड़कों को मंजूरी दी गई है। इनमें से कई सड़कें, जैसे शिंगमारी-शुवालकुची और गोभाली-भकतगांव सड़कें, इसी बीच पूरी होकर जनता के लिए चालू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश