मोरीगांव (असम), 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम कैबिनेट ने मोरीगांव जिले के विकास के लिए 292 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया है। इसके साथ ही एक हजार बीघा में फैले एक और इंडस्ट्रियल एस्टेट की स्थापना की योजना बनाने, जिले के सभी साै वर्ष पुराने स्कूलों को विशेष अनुदान देने का भी निर्णय लिया है। कैबिनेट ने जोनबिल में 5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक प्रेक्षागृह का निर्माण कराने को भी मंजूरी दी है।
गुरुवार काे राजधानी के बाहर मोरीगांव जिले में मुख्यमंत्री डाॅ हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण लिए गए। कैबिनेट ने मोरीगांव जिले के विकास के लिए 292 करोड़ रुपये का पैकेजऔर जोनबिल में 5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक प्रेक्षागृह का निर्माण कराने को मंजूरी दी गई।
इसके साथ ही कैबिनेट ने एक हजार बीघा में एक और इंडस्ट्रियल एस्टेट की स्थापना की योजना बनाने, जिले के सभी साै वर्ष पुराने स्कूलों को विशेष अनुदान देने का भी निर्णय लिया है। साथ ही बालिमुख-शिलडूबी सड़क निर्माण के लिए 70 करोड़ रुपये और क्षीरोद बरुवा स्टेडियम के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये, जालुगुटी में 5 करोड़ रुपये की लागत से प्रेक्षागृह का निर्माण तथा कपाहेरा में स्टेडियम बनाने काे मंजूरी दी गई।
असम सरकार ने जिले के मोरीगांव, भूरागांव, मोइराबारी, चराईबाही, जागीरोड, मयांग और घनकांटा बरुवा कॉलेजों को 5-5 करोड़ रुपये देने, मिकिरभेटा में एक करोड़ रुपये की लागत से गेस्ट हाउस बनाने, गेस्ट हाउस भवन के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूरी दी है। इसके अलावा शहर में 55 करोड़ रुपये खर्च सीवरेज बनाने के निर्णय लिये गये।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में गठित सरकार ने राजधानी के बाहर जिला स्तर पर कैबिनेट की बैठकें आयोजित करने की परंपरा शुरू की है। अभी तक दिल्ली और अन्य जिलों में कुल 17 कैबिनेट की बैठकें आयोजित हाेचुकी हैं। वर्ष 2021 से लेकर आज से पूर्व कुल 145 कैबिनेट की बैठकें हुईं, जिसमें कुल 1922 निर्णय लिये गये। मोरीगांव से पहले धेमाजी, बंगाईगांव, डिमा हसाओ, तेजपुर, कोकराझार, दिल्ली (4 बार), सिलचर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ (2 बार), उदालगुड़ी, तिनसुकिया, नलबाड़ी, लखीमपुर जिले शामिल हैं। दिल्ली से दो बार वर्चुअली बैठकें आयोजित की गयी।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय