Assam

असम कैबिनेट ने बीवीएफसीएल के लिए 1,272 करोड़ के निवेश को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकसेवा भवन में आयोजित असम कैबिनेट की बैठक का दृश्य।

गुवाहाटी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम कैबिनेट ने ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) को पुनर्जीवित करने के लिए 1,272 करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी दे दी है। यह निवेश नामरूप, डिब्रूगढ़ में स्थित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के आधुनिकीकरण के लिए राज्य के 40 फीसदी इक्विटी योगदान को दर्शाता है।

गैस आधारित यूरिया उत्पादन में एक प्रमुख स्थान रखने वाले बीवीएफसीएल ने लंबे समय से इस क्षेत्र की सेवा की है, लेकिन पुराने बुनियादी ढांचे और उभरती बाजार चुनौतियों से जूझ रहा है।

स्वीकृत धनराशि संयुक्त उद्यम के माध्यम से नामरूप-IV इकाई की स्थापना के लिए निर्धारित की गई है, जो यूरिया और उर्वरकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता सुनिश्चित करती है।

इसके अलावा आज असम कैबिनेट की बैठक में राज्य के लोगों की भलाई और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मिशन बशुंधरा 3.0 के तहत शैक्षिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थानों के लिए विशेष प्रावधान करने।

राज्य बिजली प्रदान करने वाली कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई गई।

सोनोवाल कछारी स्वायत्त परिषद का गांव संशोधन किया गया।

उत्तर गुवाहाटी में न्यायिक टाउनशिप तैयार करने से संबंधित निर्णय आदि लिए गए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top