Assam

असम बना देश का तीसरा सबसे तेजी से बढ़ता राज्य: मुख्यमंत्री

लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा कि असम अब देश का तीसरा सबसे तेजी से बढ़ता राज्य बन गया है। स्थिर मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की वृद्धि दर 7.94 फीसदी दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्रो-इन्वेस्टर नीतियां और इन्फ्रास्ट्रक्चर, संस्थानों और व्यक्तियों में निरंतर निवेश इस विकास का प्रमुख कारण हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ वर्ष पहले तक ऐसी प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

सरमा ने राज्य के आर्थिक विकास को ‘नई संभावनाओं के द्वार’ बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य अब और अधिक निवेश आकर्षित करना और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top