अजमेर, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । तीर्थराज पुष्कर मेले में ख्यातनाम गायक कलाकार कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान वीआईपी गेट पर ड्यूटी करते हुए भीड़भाड़ और धक्का मुक्की के बीच चोरी हुई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की सरकारी पिस्टल मय 10 जिंदा कारतूस अजमेर पुलिस ने बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मीडिया के समक्ष इस बात का खुलासा किया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरी गई पिस्टल मय कारतूस खोजने के लिए राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के करीब 3500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तब कही जाकर आरोपिताें तक पहुंची।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिस्टल और कारतूस की बरामदगी सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल पुत्र ब्रहम्पाल उर्फ बीरमपाल शर्मा, जाति-जोगी, उम्र-30 साल निवासी-गांव गाजीवाली पुलिस थाना श्याामपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड व ऋषि चौधरी उर्फ राहुल पुत्र सोबेर सिंह, जाति-जाट उम्र-22 वर्ष निवासी-गांव पदरता धानपुरा पुलिस थाना पथरी जिला हरिद्वार उतराखण्ड हाल-
पतरी फाटक पुलिस थाना पतरी फाटक जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, रणजीत उर्फ सोनु पत्र पप्पी जाति-कोली उम्र-25 साल निवासी-कुन्हाडी पेट्रोल पम्प के पास बलिता रोड पुलिस थाना कुन्हाडी कोटा राजस्थान, ज्ञानवती पत्नी सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल जाति-जोगी, उम्र-38 साल निवासी-गांव गाजीवाली पुलिस थाना श्याामपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, प्रिया पुत्री पदम जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी गडा पार्किंग के पास रोडी बरेवाला जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के कब्जे से की गई है। आरोपिताें को अजमेर लाया गया है।
उन्होंने बताया कि एएसपी का पीएसओ सुरेश देवन्दा पुत्र छोटू राम जाट ने पुलिस लाइन अजमेर ने उपस्थित थाना होकर 15 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें सिपाही ने बताया कि वह 14 नवम्बर को एएसपी के साथ वीआईपी गेट पर ड्यूटी दे रहा था तब भीड़भाड़ और धक्का मुक्की के दौरान उसके पास से सरकारी पिस्टल 9 नंबर 271 बॉडी नम्बर 18865229 मय मैगजीन 10 कारतूस लोडेड थी किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली ।
एसपी ने बताया कि रिपोर्ट पर पिस्टल की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरे को चैक करते हुए गेगल, किशनगढ़, जयपुर, गुड़गांव व दिल्ली पहुंचे। दिल्ली आगरा, मथुरा, उत्तर प्रदेश व छतरपुर ,झांसी, ग्वालियर, मध्यप्रदेश, शामली उत्तर प्रदेश तक लगभग 3500 से अधिक कैमरों का अवलोकन किया व 1000 से अधिक होटल ढाबों को चैक किया गया तो शामली उत्तर प्रदेश हाईवे पर पांच व्यक्ति संदिग्ध पाये गये जिनसे पूछताछ की गयी तो पिस्टल चोरी की वारदात करना कबूल किया गया, जिस पर तीन व्यक्ति व दो महिला को पकड़ लिया गया। उक्त गैंग सात से आठ राज्यों में चोरी व जेबतराशी में सक्रिय है। उक्त आरोपित की निशानदेही से सरकारी पिस्टल व दस जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
(Udaipur Kiran) / संतोष