
पौड़ी गढ़वाल, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान एएसपी संचार अनूप काला ने पुलिस लाइन पौड़ी में अग्निशम सेवा सप्ताह की शुरूआत करते फायर सर्विस के वाहनों, कार्मिकों की रैली को प्रचार- प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवान किया।
इस दौरान इससे पूर्व आगजनी की घटनाओं में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दिवंगत फायर सर्विस कार्मिकों को याद किया गया। एएसपी संचार अनूप काला ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में फायर सर्विस कार्मिकों को व्यासायिक व औद्योगिक संस्थानों, फैक्ट्रियों, होटलों, अस्पतालों एवं स्कूलों आदि में जाकर आमजन को जागरूक करने को कहा गया। जिससे बड़े हादसे होने से टल जाएं और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि होने से बचा जा सके।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
