Bihar

एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ

मैच का शुभारंभ करते अधिकारी

बिहारशरीफ, 11नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रहीं हैं ।एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन हेतु ट्रॉफी गौरव यात्रा के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा आमजनों के बीच व्यापक रूप से जागरूकता फैलाई गई है। एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष, साफ सफाई, आवासन,खानपान व्यवस्था ,परिवहन, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था , प्रचार प्रसार , पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । पहला मैच जापान कोरिया के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के तरफ से दो दो गोल कर मैच टाई हो गया वहीं थाईलैंड और चाईना के बीच दुसरा मुकाबला शुरू किया गया जिसमें चाईना के द्वारा थाईलैंड पर तिन गोल बनाकर बढत बनाया है । वहीं तीसरा मुकाबला भारत और मलेशिया के बीच शाम 5बजे खेला जायेगा।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top