CRIME

ब्यूटीशियन से दुर्व्यवहार का आरोप एएसआई सस्पेंड

jodhpur

जोधपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । रातानाडा थानान्तर्गत लोको रोड पर नशे की हालत में एक ब्यूटीशियन से दुव्र्यवहार करने के आरोपी यातायात पुलिस के एएसआई अमित मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है। उसने नशे की हालत में सरकारी बाइक पर सवार होकर बिना हेलमेट मोपेड चला रही ब्यूटीशियन को रोका और हाथ पकडक़र चाबी निकाल ली थी। इतना ही नहीं उसने पांच हजार रुपए भी मांगे। तीन दिन थाने के चक्कर लगाने के बाद बुधवार को एफआइआर दर्ज होने पर जब एएसआई शराब के नशे में थाने पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे तत्काल लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। अब उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

सरदारपुरा निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया था कि रातानाडा में उसका ब्यूटी पार्लर है, जहां काम समाप्ति के बाद वह 15 जुलाई की रात नौ बजे मोपेड पर घर के लिए रवाना हुई थी। उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। लोको रोड पर सरकारी बाइक सवार एएसआई वर्दी में आया और उसे रुकने के लिए आवाज लगाई। कुछ आगे जाकर उसने बाइक आगे लगाकर युवती को रोका। युवती का आरोप है कि एएसआई ने हेलमेट न पहना होने पर पांच हजार रुपए मांगे। न देने पर मोपेड की चाबी मांगी। उसने चाबी नहीं दी तो एएसआइ ने हाथ पकडक़र दूर हटाया और चाबी निकालने लगा। इस बीच, आस-पास के लोग वहां आ गए। युवती ने अपने परिचितों को फोन कर जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एएसआई आवेश में आकर युवती की मोपेड को टक्कर मारकर मौके से रवाना हो गया। युवती ने उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की। दो दिन तक युवती एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन विभाग की बदनामी की आशंका से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच बुधवार को आला अफसर तक मामला पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। युवती की शिकायत पर जांच करने के लिए पुलिस ने एएसआई अमित मीणा को रातानाडा थाने बुलाया। कुछ देर बाद ही एएसआई थाने पहुंच गया, लेकिन वह शराब के नशे में था। पुलिस ने उसकी जांच करवाई तो 179 एमएल शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात शरद चौधरी ने एएसआइ को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया। अब एएसआई अमित मीणा को सस्पेंड कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top