कैथल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक पुलिस कर्मचारी को बुलेट से पटाखे बजा रहे युवक को टोकना महंगा पड़ गया। पुलिस ने जब युवक काे राेका ताे उसने एएसआई काे थप्पड़ जड़ दिया। एएसआई विनोद कुमार की शिकायत पर कलायत निवासी संजीव के विरुद्ध कलायत थाना में केस दर्ज किया गया है।शिकायत में बताया कि 31 दिसंबर की अलसुबह दो बजे वह, एसपीओ सत्यनारायण, होमगार्ड शुभम सरकारी गाड़ी में गश्त कर रहे थे। टीम गश्त करते हुए सजूमा रोड पर पहुंची तो वहां संजीव बुलेट बाइक से पटाखे बजा रहा था।
युवक को पटाखे बजाने के लिए मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा। युवक ने शराब पी हुई थी। वह नीचे उतर कर उसे समझाने लगा तो युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। दूसरे कर्मचारी नीचे उतर कर आए तो उनके साथ भी गाली गलौज करने लगा। युवक ने धमकी दी कि अगर उसके साथ पंगा लिया तो जान से मार देगा। ऐसा करके आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई है। कलायत थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआइ पंकज कुमार को सौंप दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज