बाराबंकी, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार की न्यायिक परीक्षा पास कर जज बने कस्बा मसौली निवासी आशुतोष तिवारी का रविवार को आर्टिका ग्रुप के तत्वाधान मे प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव नूर मोहम्मद की अगुवाई मे जोरदार स्वागत किया गया। विगत दिनों बिहार की न्यायिक परीक्षा के घोषित हुए परिणाम मे कस्बा मसौली निवासी आशुतोष तिवारी ने 60 वी रैंक प्राप्त कर जज बन गये।
रविवार को बड़ागांव ग्राम प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अगुवाई मे एक दर्जन से अधिक आर्टिका गाड़ियों के काफिले के साथ आर्टिका ग्रुप के लोगों ने जज आशुतोष तिवारी का जोरदार फूल माला एव शाल ओढ़ा कर स्वागत किया। जज आशुतोष तिवारी के बड़े भाई स्वयं कई आर्टिका गाडी के मालिक है छोटे भाई के जज बनने पर क्षेत्र के आर्टिका चालकों एव मालिकों ने बड़ागांव से एक दर्जन से अधिक आर्टिका गाड़ियों के साथ पहुंच जोरदार स्वागत किया। स्वागत से गदगद जज आशुतोष तिवारी ने कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए सच्चे परिश्रम की जरूरत होती है। जज की परीक्षा के साथ ही यू जी सी नेट परीक्षा भी पास करने वाले आशुतोष तिवारी ने अपने माता पिता एव प्रवक्ता आशुतोष पाठक को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि इस आर्टिका ग्रुप के सभी लोग मेरे परिचित है आप सभी लोगों का सहयोग जीवन भर याद गार रहेगा। नवनियुक्त न्यायाधीश आशुतोष तिवारी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि लोगों को सुलभ न्याय मिले तथा न्याय में निष्पक्षता रहे।
हनुमान मंदिर में की पूजा
न्यायिक परीक्षा पास कर रविवार को दिल्ली जाने से पूर्व आशुतोष तिवारी ने अपने तमाम साथियों के साथ सर्वप्रथम मस्तान शाह बाबा की मजार पर जाकर माथा टेक कर दुआएं मांगी फिर दुर्गा मंदिर होते हुए भगवतदास कुटी हनुमान मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इस मौक़े पर नवनियुक्त जज के पिता जयशील तिवारी, अधिवक्ता महफूज आलम, देवेश तिवारी, योगेश तिवारी आदि माैजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी