
उज्जैन, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अब उज्जैन आने वाले भक्तों अष्टविनायक के दर्शन का लाभ मिलेगा। सांवराखेड़ी स्थित मंदिर में 30 अप्रैल से 5 मई तक श्री अष्ट विनायक मंदिर पर भव्य आयोजन हो रहा है। पांच दिवसीय इस अष्टविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीगणेश महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को होगा।
यह जानकारी अष्ट विनायक मंदिर के संस्थापक पं. हेमंत व्यास, पं. संजय व्यास और पं. शैलेन्द्र व्यास ने दी। उन्होंने बताया कि उज्जैन में इस धाम की परिकल्पना के केंद्र में महाराष्ट्र के पुणे, अहमदनगर और रायसेन जिले के अष्टविनायक हैं। उसी अनुरूप उज्जैन के अष्ट विनायक मंदिर में भगवान गणेश के आठ स्वरूपों को भक्तों के दर्शनार्थ प्रतिष्ठित किया जा रहा है। सात एकड़ में अष्ट विनायक धाम बन रहा है। परिसर में भारतीय परंपरा अनुरूप निर्मित देवालय में मुख्य शिखर के अतिरिक्त आठ उप शिखरों का निर्माण किया गया है। इनमें अष्ट विनायक के मंगल विग्रह स्थापित किए गए हैं। मध्य में गणेशजी की विशाल और सुदंर प्रतिम है, जिनके साथ देवी ऋद्धि-सिद्धी भी विराजमान है।
महाराष्ट्र के अष्ट विनायक मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण करने से पहले यहां से पुजारीगण अष्ट विनायक को मनाने, उनसे अनुमति लेने सभी मंदिरों में गए थे। वहां के पुजारियों और धर्म से जुड़े लोगों से चर्चा के बाद जब उज्जैन में अष्ट विनायक धाम की स्थापना के सकारात्मक संकेत मिले, उसके बाद हीअष्ट विनायक धाम की स्थापना का काम सात साल पहले शुरू किया गया, जो अब मूर्त रूप ले रहा है।
यह धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न होंगी
मंगलवार से अष्ट विनायक प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीगणेश महायज्ञ शुरू होगा। जयपुर में बनी गणेश प्रतिमा की जल यात्रा, पूर्वांग उतरांग, प्रायश्चित, हेमाद्रि स्नान, पंचागंकर्म, आचार्य दिवरण मंडप प्रवेश, मूर्ति व्रणभंग एवं देव विग्रह जलाधिवास का आयोजन होगा। 01 मई को नित्यान्हिक पूजन, पीठ देवता स्थापन, देव विग्रह धान्याधिवास होगा। 02 मई को नित्यान्हिक स्थापित देवता पूजन, अग्नि स्थापना, आदि आयोजन होंगे। 03 मई को नित्यार्चन, देव प्रतिमाओं का गंधाधिवास आदि पूजन होंगे। 04 मई को नित्यार्चन न्याय विधि आदि पूजन किए जाएंगे। 05 मई को लोकार्पण समारोह,संत आशीर्वाद, भंडारा, भजन संध्या का आयोजन होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
