Madhya Pradesh

अशोकनगर: शादी के कार्ड बंट गये, 51 हजार रुपये लेने के बाद तोड़ दी शादी, मामला पुलिस तक पहुंचा

अशोकनगर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीते 9 जुलाई को शादी होना थी, शादी की सभी तैयारियों के साथ शादी के कार्ड तक महमानों के लिए बंट गए। पर वर पक्ष द्वारा 51 हजार रुपये नगदी और सामान आदि लेने के बाद शादी तोड़ दी गई, अब बधु पक्ष द्वारा मामला मंगलवार को जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा है।

देहात थाना अंतर्गत ग्राम खैराभान निवासी इन्द्रसेन सिंह यादव ने एसपी को शिकायत करते हुए कहा है कि उनकी पुत्री का विवाह ग्राम सेमरा पाहड़ निवासी रविन्द्र यादव के पुत्र के साथ तय हुआ था। रविन्द्र यादव ही उनके यहां शादी संबंध करने आए हुए थे। संबंध तय हो जाने पर उनके द्वारा 51 हजार रुपये नगद और सामान आदि लिया गया था।

शिकायत में कहा गया है कि शादी तय हो जाने पर बीते 9 जुलाई को शादी होना तय हुआ था, जिसको लेकर उनके द्वारा सभी महमानों को कार्ड बांट दिए गए थे। पर बाद में वर पक्ष द्वारा दहेज में 1 लाख रुपये और मांगे जाने लगे। आरोप लगाते हुए कहा गया कि 1 लाख रुपये और नहीं देने पर शादी तोड़ दी गई। बधु पक्ष द्वारा वर पक्ष से 51 हजार रुपये वापिस दिलाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है। बधु पक्ष के इन्द्रसेन सिंह यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत के साथ शादी का कार्ड देते हुए पैसे वापिस दिलाने की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) / ददेन्द्र ताम्रकार / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top