अशोकनगर,13 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपने ही विभाग के मंत्री द्वारा महिला तहसीलदार के विरुद्ध दिए गए बयान पर यहां नाराज तहसीलदार तीन दिनों की छुट्टी पर चले गए।
दरअसल प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा बीते दिनों एक महिला तहसीलदार को लेकर बयान दिया गया था। उक्त बयान को तहसीलदारों द्वारा महिलाओं के प्रति अमर्यादित बयान बताया जा रहा है। जिसको लेकर अपने ही विभाग के मंत्री को लेकर जिले भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी नाराज दिखाई दिए और तीन दिनों के अवकाश पर जाने की घोषणा की गई। इस संबंध में अशोकनगर तहसील पदस्थ नाराज तहसीलदार रोहित रघुवंशी, मयंक तिवारी आदि ने मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी(कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के तत्वाधान कलेक्टर सुभाष द्विवेदी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए तीन दिनों की छुट्टी पर चले गए।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार