अशोकनगर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में संचालित होने वाले एक स्व.सहायता समूह अध्यक्ष के पति की शिकायत पर बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगावली के बाबू को लोकायुक्त ने सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगावली में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अनिल पाठक द्वारा जानकी स्व सहायता समूह ग्राम बरखेड़ा जमाल के समूह अध्यक्ष पति रामप्रसाद अहिरवार से समूह के बिल पास कराने के 20 प्रतिशत राशि ली जाती थी। अहिरवार के अनुसार जब उनके द्वारा 20 प्रतिशत राशि ज्यादा होने की बात की गई तो, उनसे 25 प्रतिशत राशि लेने की बात की जाने लगी। जिसको लेकर उनके द्वारा 3 हजार रुपए में पहले दिए गए।
बताया गया कि समूह के अध्यक्ष पति द्वारा बाकी के 7 हजार रुपए और मांगने की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर को की गई थी।
जिस पर से लोकायुक्त द्वारा बाबू अनिल पाठक को रंगो हाथों गिरफ्तार किया गया। राघवेंद्र तोमर, डीएसपी लोकायुक्त ग्वालियर का कहना है कि रामप्रसाद अहिरवार द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की थी उनकी पत्नी सियावाई का स्वा सहायता समूह है जो वच्चो को पोषण आहार देती है। महिला वाले विकास के बाबू द्वारा उन से 10 हजार रुपये की मांग की थी 3 हजार रुपये वह पूर्व में दे चुके थे। शेष 7 हजार रुपये राशि आफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 के वावू अनिल पाठक को देने आए थे, जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया व 7 हजार रुपये की राशि बरामद की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार