अशोकनगर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनता के बीच विधिक जागरूकता के उद्देश्य से न्यायधीशों द्वारा मैराथन दौड़ की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र आर्य द्वारा शनिवार को राष्ट्रगान के बाद हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया और इस दौड़ में स्वयं भी भाग लिया।
यह मैराथन दौड़ जनपद पंचायत कार्यालय, से प्रारंभ होकर गुना चुंगी नाका, गुना बायपास तिराहा होते हुए जिला न्यायालय, परिसर में दौड़ का समापन हुआ। मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच विधिक जागरूकता फैलाना और न्याय तक पहुंच को सुलभ बनाना था। साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक ताजगी और समाज में सकारात्मक उर्जा का प्रसार करना था। उक्त मैराथन दौड़ में जिला न्यायाधीश/सचिव रश्मि मिश्रा, एवं समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ चंन्द्रषेखर साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, निरीक्षक यातायात स्नेहा ठाकुर, सचिव अधिवक्ता संघ रामनिवास शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल, लीगल एड डिफेंस काउंसल के अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार