अशोकनगर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । देश, प्रदेश के साथ ही जिले में भी सायबर अपराध बढ़े हैं, यहां पत्रकार की नाबालिग पुत्री सायवर अपराध के जरिए 1 लाख साठ हजार रुपये की शिकार हो चुकी है।
पुलिस कप्तान विनीत जैन सोशल मीडिया पर इस तरह से सायबर अपराधों से बचने के लिए संदेश प्रेषित कर रहे, पर फिर भी जागरूकता के अभाव में लोग सायवर अपराध से बढ़ी ठगी के शिकार हो रहे हैं।
यहां स्व.सुनील जैन कलाकार की नाबालिग पुत्री ने सिटी कोतवाली में सोमवार शाम शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपित ने मोबाइल पर पंजाब नैशनल बैंक के नाम से लिंक भेजकर खाते से एक लाख 60 हजार रुपये ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी कर ली गई।
जानकारी में बताया गया कि अज्ञात आरोपित द्वारा इस तरह की सायबर ठगी की वारदात को बीते 2 नवम्बर को अंजाम दिया गया जबकि शिकायत दो दिन बाद दर्ज कराई गई, शिकायत पर से सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
इस तरह यहां सायबर ठग नए-नए तरीकों से मोबाइल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
नए ठगी के तरीके से कैसे बचें:
पुलिस कप्तान विनीत जैन सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार संदेश प्रेषित कर सतर्क रहने की बात कह रहे हैं।
एसपी का कहना कि ऑन लाईन ठगी करने वाले सायबर अपराधियों द्वारा फ्राड करने के नए तरीके के तौर पर एपीके (.apk{android package kit})
फाइल व्यक्तिगत अथवा किसी ग्रुप में प्रेषित की जाती है, जैसे pmjandhanyojna.apk,pmjandhanyoijna.apk
या अन्य किसी सरकारी योजना के नाम पर अथवा रिवॉर्ड की राशि प्राप्त करने एवं केवाईसी अपडेट करने के नाम पर .apk फाइल प्रेषित की जा रही है। इस .apk फाइल पर क्लिक करते ही आपके फोन का रिमोट एक्सेस साइबर अपराधी के पास चला जाता है। जिससे वह बिना ओटीपी मांगे सारे यूजर नेम और पासवर्ड देख लेता है। और बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। साथ ही आपकी निजी जानकारी फोटो आदि भी ले सकता है। जिसका वह दुरुपयोग कर ब्लैकमेल कर सकता है।
किसी भी ऐसे .apk एसएमएएस या व्हाट्सएप पर आई लिंक पर क्लिक न करें, न ही फाइल डाउनलोड करें।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार