Madhya Pradesh

अशोकनगर: आबकारी अमले ने दबिश देकर पकड़ी तीन लाख 70 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब

अशोकनगर: आबकारी अमले की हाथ-भट्टी मदिरा के ठिकाने पर दबिश, तीन लाख 70 हजार की शराब जब्त

अशोकनगर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आबकारी अमले ने हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर दविश देकर तीन लाख 70 हजार रुपये की अवैध मदिरा जब्त की। यह कार्रवाई कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी आधिकारी जीपी केवट के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह की गई।

जानकारी के अनुसार पीलीघटा सिंध नदी के किनारे एवं वृत्त के विभिन्न स्थानों पर आबकारी अमले द्वारा आकस्मिक दबिश देकर तलाशी ली गई। दबिश के दौरान लोहे एवं प्लास्टिक की टंकियों में 1800 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया एवं 25 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई । लाहन को विधिवत नस्ट किया किया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 03 लाख 70 हजार रुपये बताया गया है। जिला आबकारी अधिकारी जीपी केवट ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब की सघन तलाशी और निरंतर कार्यवाही जायेगी। उक्त कार्यवाही प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश सिंह रघुवंशी द्वारा की गई एवं आबकारी आरक्षक अजय सिंह तोमर एवं नगर सैनिकों का विशेष सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top