अशोकनगर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले की सीमा बीना से बड़ी मात्रा में गाड़ी में भर कर अशोकनगर ला रहे अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त की गई अंग्रेजी शराब की कीमत पुलिस ने एक लाख रुपये से अधिक की बताई, तथा शराब से भरी पांच लाख रुपये कीमत की गाड़ी को भी जप्ती में लिया गया।
बुधवार को मुंगावली पुलिस थान प्रभारी गब्बर सिंह ने अशोकनगर शांतिनाथ नगर निवासी धर्मेन्द्र जैन, धर्मवीर ओझा और मनीष ग्वाल को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी गब्बर सिंह के अनुसार आरोपी धर्मेन्द्र अपने साथियों के साथ पालो गाड़ी से जाते पिपरई रोड़ के पास रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो काले रंग के बैगों में 36 बोतल ओल्ड मंक, 48 बोतल रॉयल चैलेंजर, 12 बोतल सिंगनेचर, 12 बोतलें ब्लेंडर, 12 बोतलें बाकार्डी जिनमें 90 लीटर शराब होना पाया। पुलिस ने शराब कीमत एक लाख रुपये से अधिक एवं पांच लाख रुपये की गाड़ी समेत जप्त कर आरोपितों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार