अशोकनगर, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के कोलुआ रोड़ पर शनिवार दोपहर देहात थाने की ओर से रेत से भरे आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मारते हुए बाईक में पीछे सवार महिला को रौंद दिया, महिला की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगते ही महिला के परिजन आक्रोशित हो मौके पर एकत्रित हो गए और हंगामा किया जाता रहा। हंगामे को काबू करने के लिए देहात और सिटी पुलिस थाने का बल मौके पर पहुंचा।
जानकारी अनुसार दोपहर दो बजे के दरम्यान रामसखी बाई अपने पति अवधेश राय के साथ बाईक से जनौदा गांव से अशोकनगर लौट रहे थे। तभी विवेकानन्द स्कूल के पास, कोलुआ तरफ से आ रहे टाटा ट्रक क्रमांक यूपी94टी9140 के चालक ने पीछे से बाईक में टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जोर से थी कि महिला ट्रक के पहियों की नीचे आ गई और अवधेश राय दूर जा गिरे, जिन्हें कई स्थानों पर चोटें आईं।
ट्रक की चपेट में महिला की मौत की खबर सुनकर परिजन मौके पर एकत्रित हो गए और चालाक फरार हो गया। परिजनों के द्वारा करीब एक घंटा तक हंगामा किया गया। देहात पुलिस के साथ सिटी कोतवाल मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों की मांग पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर हंगामा शांत किया जा सका।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार