अशोकनगर, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा अंबेडकर को लेकर दिए भाषण को कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान बताते हुए यहां मुंह पर काला कपड़ा बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
शनिवार को पुराना बस स्टेंड स्थित अंबेडकर पार्क के पास मुंह पर काला कपड़ा बांध कर कांग्रेसी एकत्रित हुए और वहीं बैठकर विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा। इस अवसर पर विधायक हरिबाबू राय समेत बढ़ी तादाद में कांग्रेसियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा।
यहां यह भी गौरतलब हो कि एक दिन पूर्व ही कांग्रेसियों के द्वारा अमित शाह का पुतला दहन किया गया था। तत्पश्चात एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर से 9 कांग्रेसियों के विरुद्ध नामजद और दस अन्य के विरुद्ध सिटी कोतवाली में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे।
इसके बाद कांग्रेसियों के द्वारा मुंह पर काला कपड़ा बांध कर अंबेडकर पार्क के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों द्वारा उनके विरुद्ध सिटी कोतवाल ने दर्ज किए प्रकरण को लेकर एसडीओपी को जांच की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार