Madhya Pradesh

अशोकनगर: मक्का की बंपर आवक, इंथॉल और शराब बनाने अंतरराज्यों में हो रहा निर्यात

अशोकनगर: मक्का की बंपर आवक, इंथॉल और शराब बनाने अंतरराज्यों में हो रहा निर्यात

अशोकनगर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यहां इस वर्ष मक्का की बंपर आवक हो रही है। कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन करीब 25 हजार क्विंटल मक्का की बंपर आवक हो रही है, अब तक 2 लाख 92 हजार क्विंटल मक्का की आवक होने का अनुमान बताया गया है। कृषि मंडी में मक्का की बंपर आवक की स्थिति यह है कि व्यापारियों को मक्का रखने अपनी गोदामों में जगह कम पड़ रही है।

एक जानकारी में कृषि उपज मंडी समिति के प्रभारी सचिव भागीरथ अहिरवार ने (Udaipur Kiran) को बताया कि अब तक करीब 2 लाख 92 हजार क्विंटल मक्का की आवक हो चुकी है। उनका मानना है कि क्षेत्र में मक्का की पैदावार का रकबा बढऩे के कारण इस बार मंडी में मक्का की बंपर आवक हो रही है। उनका कहना कि यहां मक्का की बंपर आवक को देखते हुए रेलवे के रैकों के माध्यम से मक्का देश के अन्य राज्यों में निर्यात हो रही है।

अन्य राज्यों में इंथॉल और शराब के लिए होती है निर्यात

शहर के ग्रेन मर्चेंट व्यवसायी राजेश जैन का कहना है कि व्यवसायियों द्वारा रेलवे के रैकों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से मक्का निर्यात की जा रही है।

एक जानकारी में बताया कि अन्य राज्यों में मक्का का उपयोग पॉलट्रीफार्म, एवं इंथॉल बनाने तथा शराब बनाने आदि काम में उपयोग में लाया जाता है। मक्का का निर्यात कर कम्पनियों द्वारा मक्का को इंथॉल और शराब आदि फैक्ट्रियों में प्रदाय की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top