Madhya Pradesh

अशोकनगरः दो घंटे डिजिटल अरेस्ट पर रहे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, परिजनों ने पुलिस को सूचित कर ठगी से बचाया

अशोकनगर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ हरवीर सिंह रघुवंशी  (फाइल फोटो)

अशोकनगर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन ठगी के एक नए मामले में अशोकनगर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ हरवीर सिंह रघुवंशी 2.5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे। ठगों से लगातार लगातार दो से ढाई घंटे तक वीडियो कॉल के माध्यम से बात करते रहे। इस दौरान उन्होंने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक बात करने के बाद जब परिवार के लोगों को समझ आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समय पर पहुंचने की वजह से वे ठगी शिकार होने से बच गए।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रघुवंशी ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास बुधवार की दोपहर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। उन्होंने कॉल रिसीव किया तो बातचीत के दौरान ही वीडियो कॉल चालू हो गई। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उनसे बात कर रहा था। उसने बताया कि तुम्हारी सिम से ऑनलाइन फ्राड हो रहा है, जिसकी मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर 17 शिकायतें दर्ज हैं। अचानक इस तरह की बात से डॉ रघुवंशी डर गए। उन्हें डरा समझकर ठगों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा दिया।

ठगों ने बातचीत के दौरान पहले तो उन्हें डराया, फिर लगातार कॉल पर जोड़े रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बातचीत चल रही है, इसलिए आप जुड़े रहे। बातचीत में डराते हुए उन्होंने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर ले लिया। कुछ देर बाद वे ऑनलाइन पैसे डालने की मांग करने लगे। करीब दो घंटे तक बंद कमरे में वीडियो कॉल से बात करते हुए देखकर परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने से उन्होंने इंकार कर दिया तो परिजनों ने तत्काल पुलिस में उनके रिश्तेदार को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम थाने से पहुंची और दरवाजा खुलवाया। पुलिस को देखकर ठगों ने फोन काट दिया। इस दौरान ठगों ने उनके बैंक अकाउंट नंबर भी ले लिए थे।

मामले में अशोकनगर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि हमारे संज्ञान में मामला आते ही तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस को देखकर ठगों ने फोन बंद कर दिया। मामले की जांच कराई जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top