Assam

अश्वक्लांत देवालय में आयोजित होगा अशोकाष्टमी उत्सव

गुवाहाटी, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर गुवाहाटी के ऐतिहासिक और पवित्र महाविष्णु तीर्थ श्री श्री अश्वक्लांत देवालय में इस वर्ष भी श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण में श्री श्री अशोकाष्टमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। भगवान विष्णु के पदचिह्नों और कई चमत्कारी कुंडों से घिरे इस देवालय में पवित्र अशोकाष्टमी उत्सव 4 अप्रैल की रात 1:30 बजे से 5 अप्रैल की रात 12 बजे तक आयोजित होगा।

देवालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दलै लक्षेश्वर शर्मा के अनुसार, इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, जिसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। भक्तों की सुविधा के लिए यात्रा आवास, प्रसाद वितरण और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, अशोकाष्टमी तिथि पर गंगा की पवित्र धारा ब्रह्मपुत्र से मिलती है, जिससे इस पुण्य अवसर पर पिंडदान, अस्थि विसर्जन और श्राद्ध करने से दिवंगत आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी कारण श्रद्धालु विशेष रूप से इस दिन देवालय में आकर पिंडदान करते हैं।

सौ वर्षों से अधिक की परंपरा वाला अश्वक्लांत देवालय द्वितीय गया तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध है और सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top